e-Notice
NOTICE
बार एसोसिएशन छिबरामऊ, कन्नौज
बार एसोसिएशन छिबरामऊ कन्नौज जिसे आगे दि बार एसोसिएशन छिबरामऊ कन्नौज कहा गया जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या 841 व संबद्धता संख्या 34/2016 एवं नवीनीकरण संख्या आर- 46/2022 हैं।
17, January 2026 | 06:37 AM
Subject : सम्मान एवं स्वागत समारोह हेतु आमंत्रण-
प्रेषक- बार एसोसिएशन छिबरामऊ जनपद कन्नौज
प्रापक- माननीय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महोदय जनपद कन्नौज
आदरणीय महोदय,
सप्रेम नमस्कार।
हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है कि बार एसोसिएशन छिबरामऊ कन्नौज की ओर से जनपद में आपके आगमन एवं पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में एक "स्वागत एवं अभिनंदन समारोह" आयोजित किया जा रहा है।
आपकी सुदीर्घ न्याय यात्रा और न्यायिक क्षेत्र में आपके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए, हमारे लिए यह सौभाग्य की बात होगी कि आप इस समारोह में उपस्थित होकर हमारा मार्गदर्शन करें।
हम आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर हमारे आमंत्रण को स्वीकार करें और समारोह में उपस्थित होकर हमें अनुगृहीत करें।
सधन्यवाद।
समारोह का विवरण:
दिनांक: 17.01.2026
समय: अपराह्न 4:00 बजे
स्थान: अधिवक्ता सभागार तहसील परिसर, छिबरामऊ जनपद कन्नौज

