e-Notice
NOTICE
बार एसोसिएशन छिबरामऊ, कन्नौज
बार एसोसिएशन छिबरामऊ कन्नौज जिसे आगे दि बार एसोसिएशन छिबरामऊ कन्नौज कहा गया जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या 841 व संबद्धता संख्या 34/2016 एवं नवीनीकरण संख्या आर- 46/2022 हैं।
17, January 2026 | 06:47 AM
Subject : अधिवक्ता राखी देवी, रोमा आदि के द्वारा मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियां फर्जी होने एवं कुछ नाम ऐसे सम्मिलित है जो अधिवक्ता नहीं है के सम्बन्ध में
समस्त सम्मानित सदस्यगण,
बार एसोसिएशन छिबरामऊ जनपद कन्नौज।
आपको अवगत कराना है कि दिनांक 16.01.2026 को अधिवक्ता राखी देवी व रोमा के नेतृत्व में कई अधिवक्ता के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र बार एसोसिएशन छिबरामऊ के माननीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह राठौर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जिसमें कहा गया कि बार एसोसिएशन छिबरामऊ द्वारा वर्ष 2026 की जारी मतदाता सूची का अवलोकन करने के उपरांत जब उसे बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के माध्यम से ऑनलाइन जांच किया गया तो कुछ प्रविष्टियों में भिन्नता प्रतीत हुई, कुछ जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि मतदाता सूची में कुछ ऐसे नाम सम्मिलित प्रतीत होते है जिनके संबंध में अधिवक्ता होने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इस कारण मतदाता सूची के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण एवं परीक्षण की आवश्यकता महसूस हुई। इसके अलावा बार एसोसिएशन छिबरामऊ के व्हाट्स एप ग्रुप पर अमन कश्यप मोबाइल नंबर 73798 22846 जिसमें डीपी पिंकी कश्यप की लगी है के द्वारा एक वीडियो शेयर की गई जिसमें अधिवक्ता घनश्याम यादव द्वारा कहा गया कि बार एसोसिएशन छिबरामऊ द्वारा ढुलमुल मतदाता सूची तैयार की गई है जिसमें व्यापार या मार्केटिंग करने वाले लोग के नाम सम्मिलित किए गए है मेरे द्वारा बार बार अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया जा रहा है कि नियमित विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं के नाम सूची में सम्मिलित किए जाएं। जो विधि व्यवसाय के अलावा अन्य कोई व्यवसाय में लिप्त है उनको मतदाता सूची में सम्मिलित न किया जाए। इनको सिर्फ सदस्यता सूची में ही रखा जाए। बार एसोसिएशन छिबरामऊ के महामंत्री से आग्रह है बाजारू लिस्ट तैयार न की जाए। एक अन्य आपत्ति में बार एसोसिएशन छिबरामऊ की मतदाता सूची में सम्मिलित अन्य बार एसोसिएशन के नामों को हटाने की मांग की गई है। उक्त आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में बार एसोसिएशन छिबरामऊ के माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा 19.01.2026 को आम सदन की बैठक आहुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु दिनांक 19.01.2026 को आम सदन की बैठक अधिवक्ता सभागार में समय दोपहर 2.00 बजे आहुत की गई है। बैठक में उपस्थित आकर आपत्तियों के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त करें जिससे बार एसोसिएशन छिबरामऊ द्वारा आपत्तियों का निस्तारण कर मतदाता सूची जारी कर सके।

